May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

19 अप्रैल: कामदा एकादशी व्रत आज, बेहद खास है महत्व

आज 19 अप्रैल है। आज कामदा एकादशी व्रत है। यह चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि पर आता है। आज यह व्रत है‌। कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

कामदा एकादशी का महत्व

हिंदू नववर्ष शुरू होने के बाद ये पहली एकादशी होती है।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामद एकादशी का व्रत करने से जातक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और घर में सदैव उन्नति, संपन्न, सुख-समृद्धि बनी रहती है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना भी जरूर करें अन्यथा आपको पूजा का पूरा फल नहीं मिलेगा। मां लक्ष्मी की उपासना करने से धन, ऐश्वय, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि का प्रारंभ 18 अप्रैल 2024, शाम 05.31 रहेगा। इसका समापन 19 अप्रैल 2024, रात 08.04 होगा। पूजा मुहूर्त – सुबह 05.51 – सुबह 10.43 होगा।व्रत पारण समय – 20 अप्रैल 2024, सुबह 05.50 मिनट – सुबह 08.26 रहेगा।