May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हिमाचल प्रदेश के इस गांव में पहली बार पंहुचा मोबाइल नेटवर्क, जाने

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्पीति क्षेत्र के गिउ में अब मोबाइल नेटवर्क पंहुच गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गिउ के निवासियों को दी बधाई

जिस पर यहां के ग्रामीणों ने काफी खुशी जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के स्पीति क्षेत्र के गिउ में नेटवर्क सुलभ होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिउ के ग्रामीणों से बात की। जिसके बाद नेटवर्क मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गिउ के निवासियों को बधाई दी।

दूरसंचार कनेक्टिविटी पंहुची

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव कौरिक और गिउ में दूरसंचार कनेक्टिविटी समुद्र तल से 14,931 फीट ऊपर पहुंच गई है। गिउ हिमाचल प्रदेश में स्पीति घाटी के ताबो गांव के भीतर, ताबो मठ से लगभग 40 किमी दूर स्थित एक गांव है। यह गांव भारत-चीन सीमा से थोड़ी दूरी पर है।