आज तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया । जानकारी के अनुसार इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के चार से पांच उच्च अधिकारी सवार थे।
तीन लोगों को बचाया गया
हालांकि, न्यूज एजेंसी ने हेलीकॉप्टर में जनरल रावत की मौजूदगी की अभी पुष्टि नहीं की है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया चुका है।
14 लोग सवार थे
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में चार अफसरों की मौत हो गयी, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। जिनमें नौ लोगों के नाम सामने आए हैं जबकि पांच लोगों की नामों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इस विमान में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साय तेजा, हवलदार सतपाल आदि सवार थे।