गरीबी हर मनुष्य के लिए एक श्राप है। इसके बावजूद भी लोगों को गरीबी झेलनी पड़ती है। पर कहते हैं न कब किस्मत बदल जाए। ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है।
जीते इतने करोड़ की लाॅटरी-
केरल में मराडू के रहने वाले जयपानल पी आर ऑटो ड्राइवर है। जिन्होंने 12 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है। उन्होंने एक फैंसी लॉटरी खरीदी थी। इस लॉटरी के नतीजे घोषित किए गए थे। जिसमें जयपानल ने लाॅटरी जीती है। इस लॉटरी के नतीजे का ड्रा तिरुवनंतपुरम में रविवार को किया गया था। लेकिन जयपालन को 12 करोड़ रुपए पूरे नहीं मिलेंगे। उन्हें इस 12 करोड़ रुपए से टैक्स चुकाने के बाद तकरीबन 7 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। इस खबर से जयपालन का पूरा परिवार बहुत खुश है।