April 17, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

राष्ट्रपति: नई शिक्षा नीति आज की युवा पीढी को 21वीं सदी की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि नई शिक्षा नीति आज की युवा पीढी को 21वीं सदी की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम साबित होगी।

अंबेडकर विश्‍वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को किया सम्‍बोधित

राष्‍ट्रपति आज शाम लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्‍वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। छात्रों को सम्बोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि सामाजिक न्‍याय और व्‍यक्तिगत विकास में शिक्षा बहुत प्रभावी माध्‍यम है और उत्‍तर प्रदेश सरकार राज्‍य में शिक्षा व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार कई कदम उठा रही है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रदेश की यात्रा के दौरान उन्‍हें शिक्षा के क्षेत्र में राज्‍य सरकार के प्रयासों के बारे में और अधिक जानने का अवसर मिला है।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि लडकियों ने जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है और देशवासियों ने हाल ही में तोक्‍यो ओलम्पिक खेलों में उनके प्रदर्शन को देखा है। श्री कोविंद ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश में महिला सशक्तिकरण को लेकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सपना अब साकार हो रहा है।