March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी कर रहे 01 अभियुक्त को 14 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 बागेश्वर को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये हैं।

पूछताछ व चैक किये जाने पर  व्यक्ति के कब्जे से अवैध शराब पकड़ी गई

    उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक महोदय ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांकः 20-01-2022 को प्रभारी निरीक्षक श्री कैलाश सिंह नेगी, थाना झिरौली द्वारा थाना पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के साथ संयुक्त रूप से थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग व सुरागरसी/पतारसी के दौरान असों बोहाला रोड पर 01 संदिग्ध व्यक्ति देवेन्द्र सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी- अंसो, जनपद- बागेश्वर  से पूछताछ व चैक किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से अवैध शराब पकड़ी गई। संयुक्त टीम द्वारा 10 पेटी देशी मसालेदार शराब गुलाब व 04 पेटी 8PM Whisky अंग्रेजी शराब कुल- 14 पेटी अवैध शराब अभियुक्त से बरामद की गई। जिस आधार पर अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उक्त के विरूद्ध थाना झिरौली में मु0अ0सं0- 03/22, धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

संयुक्त टीम का विवरणः-

1- प्रभारी निरीक्षक श्री कैलाश सिंह नेगी, थाना झिरौली।                                                                                                                                                                        2- आरक्षी विनोद चन्द्र जोशी।
3- आरक्षी चा0 राजेन्द्र सिंह।
4- आरक्षी रमेश सिंह, एस0ओ0जी0।
5- आरक्षी राजेश भट्ट, एस0ओ0जी0।