3,397 total views, 2 views today
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा थानों में लम्बित सम्मन, वारंटों की शत प्रतिशत तामीली किये जाने के सम्बंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री डी0 आर0 वर्मा कोतवाली बागेश्वर* द्वारा वाद0सं0- 38/21 धारा- 179(1)/177 MV Act से संबंधित गैरजमानती वारन्टी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र फकीर राम निवासी- ग्राम- बहुली, कोतवाली बागेश्वर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम में उ0नि0 खुशवंत सिंह, का0 संतोष राठौर, का0 रविंद्र नाथ शामिल रहे ।
राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम ने अथक प्रयासों उपरांत दिनांकः 15.09.2021 को वारंटी राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। जिसे टीम द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
हल्द्वानी: अमृतपाल का कुमाऊं से लिंक, एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी
बागेश्वर: आकाशीय बिजली की चपेट में आई बच्चीं, गंभीर रूप से झुलसी
चंपावत: बाराकोट लिंक मोटर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल