सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी
वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन राज. स्वा० महा बागेश्वर में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अन्जू अग्रवाल एवं विश्व विद्यालय से आए क्रीडा अधिकारी श्री लियाकत
अली एवं क्रीडा प्रभारी डा संजय कुमार टम्टा द्वारा किया गया ।
05 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया
दो दिवसीय वालीवाल प्रतियोगिता में कुल 05 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसके उद्घाटन सत्र में पहला मैच मेजबान टीम राज स्वा० महा. बागेश्वर एवं राज महा० सोमेश्वर के बीच खेला गया जिसमे मेजबान टीम बागेश्वर विजयी रही, दूसरा मैच सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा एवं राज- स्वा० महा लोहाघाट के बीच खेला गया जिसमे सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा विजयी रहा।
योगदान रहा
उक्त प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में डा० एस. एम. भट्ट, कन्वीनर बॉलीबॉल श्री बृजेश तिवारी, श्री भूपेन्द्र विष्ट, सुश्री गीता बिष्ट, श्री गोविन्द सिंह मटियानी, श्री मोहन चन्द्र उप्रेती, डा० रंजना शाह, डा० ललित मोहन, डा० भगवती नेगी, डा० मनोज टम्टा, डा० हेमलता, डा० गीता बृजवाल, डा. ओमप्रकाश डा. लक्ष्मण सिंह, डा० धर्मेन्द्र बोरा, तथा छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी तथा पदाधिकारियों का योगदान रहा।