उत्तराखंड के नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रामपुर से नैनीताल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
युवक की मौत-
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर से 30 वर्षीय तजम्मुल हसन के रूप में हुई है। जो शनिवार शाम को अपनी पत्नी लुबना के साथ नैनीताल घूमने आया था। वह लोग यहां एक होटल मे रूके थे। तबियत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।