देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए मुम्बई से देहरादून आई विधि की छात्रा से होटल में छेड़छाड़ करने के आरोपित को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक युवती अपने किसी प्रोजेक्ट का डेमो दिखाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने सात दिसंबर को अपने एक मित्र के साथ देहरादून आई थी। यहां वह एक होटल में ठहरी हुई थी। युवती का आरोप है कि दिनेश चमोली नाम के युवक ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर वह भाग गया। जिसके बाद युवती ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवती का आरोप है कि दिनेश ने उसे रुपयों का लालच भी दिया था। पुलिस ने शुक्रवार रात को आरोपित दिनेश चमोली को उसके घर मार्डन कालोनी, डालनवाला से गिरफ्तार कर लिया है।