1,905 total views, 2 views today
द्वाराहाट से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनांक 04.08.2022 को थाने पर कॉलर द्वारा सूचना दी कि मेरी बहन के साथ उसका पति झगड़ा फसाद कर रहा है इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को मय फोर्स के मौके पर पहुँचे।
व्यक्ति को किया गिरफ्तार-
जिस पर मौके पर पाया कि पूनम देवी का पति सर्वेश कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र रामसेवक निवासी शीतला पुष्कर वार्ड द्वाराहाट झगड़ा फसाद कर रहा था, जिसे काफी समझाया बुझाया गया किन्तु नहीं माना, शान्ति व्यवस्था भंग होने का पूर्ण अदेशा होने पर उक्त व्यक्ति को मौके पर धारा-151 / 107 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार-
दिनांक 04.08.2022 को चैकिंग के दौरान द्वाराहाट पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों (1) संजय भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी धनखलगांव पोस्ट व थाना द्वाराहाट (2) जगत सिंह नेगी पुत्र किशन सिंह नेगी निवासी ग्राम मल्ला सुरना बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट को भिन्न-भिन्न स्थान से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया