बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। चुनाव ने बाद अब भाजपा प्रदेश संगठन ने कार्यकर्ताओं को दोबारा जोश भरने के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए हैं। जिसमें संगठन ने अधिवक्ता कुंदन परिहार को प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी है।
अधिवक्ता कुंदन को दी यह जिम्मेदारी-
प्रशिक्षण सात मई से जिलेवार प्रारंभ किए जाएंगे। चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान में जुटे होने के साथ ही विस्तारक योजना व प्रवासी तथा अन्य प्रदेशों के विधायकों के विधानसभा प्रवास के साथ ही अन्य माध्यमों से मतदाताओं से प्रचार अभियान चलाया था। जिसमें भाजपा ने प्रदेश का मिथक तोड़कर पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनाई। इधर चुनावों के बाद सरकार गठन के बाद संगठन ने पुनः प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए हैं। जो कि सात मई से प्रारंभ होंगे। प्रशिक्षण टीम में प्रदेश संयोजक के पद पर ज्योति प्रसाद गैरोला को जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि कुमाउं मंडल से अधिवक्ता कुंदन सिंह परिहार को प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें वे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला कार्यकारिणी को प्रशिक्षण देंगे जिसमें सरकार गठन के बाद जनता को सरकार से जोड़ने, सरकार से ग्रामीणों की समस्याओं के निदान समेत सरकार व संगठन में तालमेल आदि की जानकारी दी जाएगी। थे