March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यूजीसी नेट 2022 के लिए ज़ारी हुआ नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यलय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET), 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस बार एनटीए (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और यूजीसी नेट जून 2022 को विलय कर एक साथ रजिस्ट्रेशन शुरू किए हैं।

आवेदन करने से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

● आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 30 अप्रैल, 2022।

● परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई 2022 है।

● यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट होंगे और जून के दूसरे सप्ताह के आसपास होने की संभावना है।

● UGC NET परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को 1100 रुपये की फीस देनी होगा। वहीं सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल के लिए शुल्क 550 रुपये रखा गया है. वहीं थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 275 रुपये का भुगतान करना होगा।

●आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख 21 से 23 मई, 2022 हैं।

● इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आनलाइन अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।