June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चम्पावत : जुलूस और जनसभा के लिए आरओ से लेनी होगी अनुमति, डीएम ने दिए निर्देश

 2,082 total views,  2 views today

चम्पावत में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि जुलूस और जन सभा के लिए आरओ से अनुमति लेनी होगी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने ये बात कही।

उप चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है

बुधवार को कलक्ट्रेट में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुरानी गाइड लाइन के अनुसार फिलहाल पांच से अधिक लोग चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। कहा कि नए आदेश आने के बाद इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने किसी भी चुनावी रैली या यात्रा के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण पर लगाम लगाने को कहा। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

ये रहे मौजूद

बैठक में एसपी देवेंद्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर अनिल चन्याल, बीजेपी के मुकेश महराना व कैलाश अधिकारी और कांग्रेस के निर्मल तड़ागी मौजूद रहे।