5,582 total views, 2 views today
बागेश्वर में दिनांकः07-07-21 को वादी सुभाष चन्द्र पुत्र आनन्द लाल निवासी- सिमस्यारी थाना झिरोली जनपद- बागेश्वर द्वारा साइबर सैल बागेश्वर व थाना झिरोली में धोखाधड़ी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था । जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिलांयस इंशोरेन्स कम्पनी का मैनेजर बताकर लिकं के द्वारा धोखाधड़ी कर उनके पंजाब नैशनल बैंक खाते से 35,000/- रुपये की धनराशि निकाल ली।
साइबर सैल बागेश्वर ने की कार्यवाही-
जिस पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी के बैंक खाते से निकाली पूर्ण धनराशि वादी के खाते में रिफंड कराई गई। जो दिनांकः 02/09/21 को वादी सुभाष चन्द्र को प्राप्त हुए हैं।
पुलिस का जताया आभार-
जिस पर बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर वादी द्वारा साइबर क्राइम सैल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)