बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस आरक्षी की शारीरिक परीक्षा तथा महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि एक साथ होने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। जिसके बाद इस समस्या को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में बुधवार को छात्र सीओ शिवराज सिंह राणा से मिले। उन्हें महानिदेशक के नाम का ज्ञापन सौंपा।
की यह मांग-
जिसमें छात्रों का कहना है कि पुलिस आरक्षी की शारीरिक परीक्षा 15 मई से शुरू हो रही है। शारीरिक परीक्षा के दिन ही महाविद्यालयों में अधिकांश छात्र-छात्राओं अभ्यर्थियों की सेमेस्टर परीक्षाएं भी होनी है। ऐसी स्थिति में कई छात्र दक्षता परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने मामले का संज्ञान लेने और छात्र हित में उचित फैसला देने की मांग की है।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान मांग करने वालों में योगेश जोशी, शिवपूजन तिवारी, विक्रम दानू आदि मौजूद रहे।