March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: जिलाधिकारी ने किसानों की आय में वृद्धि करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैम्प उत्पादन खेती का किया शुभारंभ

 3,369 total views,  2 views today

बागेश्वर जनपद की किसानों की आय में वृद्धि करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद बागेश्वर के ग्राम छाती मनकोट में हैम्प उत्पादन (भांग की खेती) को बढावा देने के लिए स्वंय छाती गांव पहुंचकर कृषक राजेश चौबे के खेत (पॉलीहाउस) में भांग का बीज रोपित कर हैम्प उत्पादन खेती का शुभारंभ किया।

किसानो की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से हैंप उत्पादन प्रोजेक्ट किया गया है तैयार-

इस दौरान शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के किसानो की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से हैंप उत्पादन प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसके लिए विगत वर्ष इसके शुरूआत के लिए अनटार्इड फंड से धनराशि स्वीकृति की गयी है। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए ग्राम छाती मनकोट के तीन कृषको की दस नाली भूमि में भांग की खेती करने के लिए लार्इसेंस जारी किये गये है, जिसके तहत आज इसका शुभारंभ किया गया।

लार्इसेंस लेने के लिए आवेदन पत्र जिला आबकारी अधिकारी को करा सकते हैं उपलब्ध-

जिसमें जिलाधिकारी ने ग्रामीणो का आह्वान करते हुए कहा कि भांग की खेती करने के लिए कोर्इ भी ग्रामीण इच्छुक है, तथा जिनके पास अपनी भूमि उपलब्ध हैं, वे लार्इसेंस लेने के लिए आवेदन पत्र जिला आबकारी अधिकारी को उपलब्ध करा सकता है।  उन्होंने यह भी कहा कि हैम्प उत्पादन एक ऐसा उत्पादन है जिससे रोटी, कपडा और मकान तीनो मिलता है, तथा इससे लगभग पांच हजार प्रोडेक्ट भी तैयार किये जाते है। उन्होंने कहा कि हैंप उत्पादन की मार्केटिंग में भी कोर्इ परेशानी नहीं होगी तथा सभी किसानो को इसके उत्पादन के लिए लार्इसेंस लेकर इसका उत्पादन शुरू करें, जिससे कि उनके आय में भी बढोतरी होगी।

प्रथम चरण में इतने आए हैं आवेदन-

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कृषक राजेश चौबे के दस नाली जमीन में इसका प्रयोग किया जा रहा हैं, तथा इसकी खेती के लिए 20 नाली तक के लार्इसेंस के लिए आवेदन आये हुए है, जिसके लिए एक हैक्टेयर तक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इसके परिणाम अच्छे रहे तो इसे कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि हैम्प उत्पादन को बढावा देने के लिए आज प्रशिक्षण कार्यक्रम भी रखा गया है जिसके माध्यम से मास्टर टे्रनर द्वारा उपस्थित ग्रामीणो को विस्तार से जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी ने इन चीजों का भी किया निरिक्षण-

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने किसान राजेश चौबे द्वारा पॉलीहाउस में उत्पादित की गयी सब्जी इत्यादि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बांस एवं रेशा परिषद देहरादून से आये मास्टर टे्रनर आशिष कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को हैम्प उत्पादन (भांग की खेती) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि भांग की खेती करने में केार्इ ज्यादा परिश्रम नहीं लगता है, तथा इसके उत्पादन से आमदनी में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि भांग का रेशे से कृषक सौ रूपये प्रति किलो0 से चार हजार रूपये प्रति किलो0 तक कमा सकता है।

यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, तहसीलदार दीपिका आर्या, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी,कृषक दिनेश पांडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।