बागेश्वर: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण


बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है।

निशुल्क शिविर का आयोजन-

आज पुलिस लाइन में पुलिस उपाधीक्षक ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने युवा वर्ग को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने भर्ती में आवेदन कर चुके युवा-युवतियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जिसमें 40 युवक और 38 युवतियों ने भागीदारी की।
    
यह लोग रहें मौजूद-       

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक पान सिंह, किशन सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कंडारी, कांस्टेबल संदीप मेहता आदि मौजूद रहे।