प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय बागेश्वर ने अवगत कराया हैं कि जी0एस0मर्तोलिया, (सेवानिवृत्त आई0पी0एस0)मा0 उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसाार आज दिनांक 04 अगस्त, 2021 को प्रातः 09.00 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 05.00 बजे बागेश्वर पहुंचेंगे।
इस दौरान यह रहेगा कार्यक्रम-
जिसमें दिनांक 05 अगस्त, 2021 को बागेष्वर से प्रस्थान कर रा0उ0मा0वि0आरे, इ0का0हरसिला तथा केदारेष्वर मैदान कपकोट में बाॅलीबाल प्रतियोगिता में सहभागिता एवं जनमिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 06 अगस्त, 2021 को इ0का0माजखेत, रा0इ0का0सूपी में आयोजित बाॅलीाबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग एवं जनमिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस,बागेष्वर में करेंगे। दिनांक 07 अगस्त, 2021 को इ0का0सनेती, रा0इ0का0काण्डा में बाॅलीबाल प्रतियोगिता में सहभागिता एवं जनमिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस,बागेश्वर में करेंगे। दिनांक 08 एवं 09 अगस्त, 2021 को गुलेर में कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 10 अगस्त, 2021 को प्रातः 10.00 केदारेश्वर मैदान कपकोट में पुलिस भर्ती हेतु प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एवं जनमिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस,बागेश्वर में करेंगे। दिनांक 11 अगस्त, 2021 को प्रातः 09.00 बजे बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।