3,115 total views, 6 views today
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। जहाँ गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। पहाड़ों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग डर में रह रहे हैं।
बच्चे को गुलदार ने किया हमला-
जानकारी के अनुसार कठायतबाड़ा वार्ड में देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे दांगण निवासी जीवन लाल का नौ साल का बेटा गौरव कुमार अपने बड़े भाई 11 वर्षीय सुमित के साथ घर को जा रहा था तभी गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल को ले गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को गुलदार के चुंगल से बचाया गया। वही स्वजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जहां बच्चे के बाएं पैर में गहरा जख्म है। उसकी हालत गंभीर बनी बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। जिसके बाद लोगों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। इसके साथ ही बालक को मुआवजा देने की मांग की है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा