उत्तराखंड के हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते मौत को गले लगा लिया।
बरेली से आया था हल्द्वानी-
जानकारी के अनुसार युवक बरेली का निवासी था और हल्द्वानी अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था। युवक के खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। युवक की पहचान मोहननगर, देवरिया, बरेली निवासी मुकेश मौर्या (18) पुत्र निर्मल मौर्या के रूप में हुई है। युवक अपने घर वालों से नाराज होकर हल्द्वानी आया हुआ था। वही चर्चा यह हो रही है कि युवक किसी बीमारी से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।