बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में कुछ महीने से कंठमाला के मरीजों में इजाफा हुआ है। अस्पतालों में इन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बच्चों से बुजुर्ग तक में दिख रहें लक्षण
मिली जानकारी के अनुसार बताया कि मार्च महीने की शुरुआत से ही हर रोज पांच-छह लोग कंठमाला की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे थे। वहीं इन दिनों रोजाना 10 से 15 मरीज चेहरे पर सूजन, दर्द, खाना खाने में दिक्कत की समस्या लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में पिछले चार महीनों से कंठमाला के मरीजों में इजाफा हुआ है।
संक्रामक रोग है कंठमाला
कंठमाला एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। इसमें लक्षण- चेहरे पर सूजन,बच्चों में बुखार, जीभ में छाले, उल्टी होना आदि शामिल हैं।