बागेश्वर: ग्रामीणों के लिए लगा जनता दरबार, रखी गई शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, मुआवजा आदि समस्याएं

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में सोमवार को जनता दरबार लगा।

लोगों ने रखी समस्याएं

जिसमें तहसील सभागार में जनसुुनवाई के लिए जनता दरबार आयोजित हुआ। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, मुआवजा आदि से संबंधित 19 शिकायतें/समस्याएं दर्ज हुई। इस मौके पर एडीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

रहे उपस्थित

इस मौके पर जनता दरबार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, ईई विद्युत मो. अफजाल, लोनिवि एके पटेल, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, खान अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।