सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग बागेश्वर के जिला सूचना अधिकारी श्री रती लाल शाह की माताजी श्रीमती गेंदी देवी उम्र 74 वर्ष के आकस्मिक निधन पर सूचना विभाग के कार्मिको सहित पत्रकारो ने सूचना विभाग में शोक सभा आयोजित कर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतृप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की र्इश्वर से प्रार्थना की है।
जताया शोक-
जिला सूचना अधिकारी श्री रती लाल शाह की माताजी के आकस्मिक निधन पर ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण घनश्याम जोशी, अमर उजाला कालिका रावल, दैनिक हिन्दुस्तान देवेन्द्र पांडे, अध्यक्ष प्रेस क्लब बागेश्वर चन्दन परिहार, दीपक पाठक, योगेश नगरकोटी, सुष्मिता थापा, सुरेश पांडे, अशोक लोहनी, हरीश नगरकोटी, हिमांशु गढिया, केशव भट्ट, संतोष फुलारा, जगदीश उपाध्याय, महीप पांडे, सुन्दर सुरकाली, उमेश मेहता, शंकर पांडे, लता प्रसाद, गोविन्द मेहता, सहित सूचना विभाग के कार्मिक दीप चन्द्र भट्ट, सुनील कुमार, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, नवीन चन्द्र, प्रकाश चन्द्र ने भी शोक व्यक्त किया है।