बागेश्वर: भारी बारिश तेज अंधड़ ने मचाई तबाही,
तिमंजिला मकान की छत उड़ाई

कांडा तहसील के सूदूरवर्ती कमस्यारघाटी क्षेत्र में कल बुधवार  को सांय भारी बारिश व तेज अंधड़ ने तबाही मचा दी ।

15 वर्षों में पहली बार बड़ा हुआ नजर आया जलस्तर

स्थानीय लोगों का कहना है कि कमस्यारघाटी की जीवनदायिनी कुलूर नदी  का जलस्तर पहली बार 15 वर्षों में इतना बड़ा हुआ नजर आया है ।  तबाही में  स्थानीय लोगों का खातीगांव में एक तिमंजिला मकान की पूरी टिन की छत उड़ गई ।  साथ ही नरगोली नदी का जलस्तर बढ़ने से आवाजाही ठप हो गई है।

जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही

कांडा रावतसेरा सड़क में भद्रकाली गेट से अठपैसिया तक नाली निर्माण न होने से कच्ची सड़क में तब्दील हो गई है । सड़क में जगह -जगह पर मलबा आया हुआ है । लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं ।