बागेश्वर: गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, दो घायल

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। बागेश्वर के कपकोट में एक ऑल्टो के खाई में गिरने की खबर सामने आई है । जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल  है ।

गडेरा से भराड़ी जा रहा था वाहन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम एक ऑल्टो कपकोट में गडेरा से भराड़ी की तरफ  आ रही थी । तभी अचानक वाहन गांव से कुछ दूरी पर ऑल्टो कार UK02 TA 2262  खाई में गिर गई।  जिसमें वाहन सवार खीम राम पुत्र गुमान राम निवासी गडेरा की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई । जबकि रमेश राम पुत्र गंगा राम , प्रवीण सिंह पुत्र  गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सीएचसी कपकोट भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रवीण सिंह पुत्र  गोविंद सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।