3,590 total views, 18 views today
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनिता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 317 सैंपल भेजे गयें हैं। वही आज जनपद में कोरोना के 02 केस आए है व 01 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गया।
अब तक भेजे गए इतने सैंपल-
जिसमें अब तक 110050 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6051 पॉजिटिव मामले आयें हैं, जिनमें से अब तक 5983 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
वही शेष 12 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में हैं व अब तक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है ।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया