बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सीडीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
स्वरोजगार के लिए बांटा ऋण-
जिसमें युवाओं व प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 51 बेरोजगारों को 145. 43 लाख का ऋण वितरित किया गया। इसमें बकरी पालन, मुर्गी, भैंस, जनरल स्टोर आदि के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। सीडीओ ने कहा कि यह योजना सीएम की महत्वाकांक्षी है। उन्होंने महाप्रबंधक उदयोग को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक बेरोजगारों से आवेदन कराएं। उन्होंने युवाओं से कहा कि जिस कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है, उसे उसी पर खर्च करेंगे।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान महाप्रबंधक उदयोग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, सीवीओ डा .आर चंद्रा, आरएस चौहान आदि मौजूद रहे।