बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने खड़िया खनन पट्टाधारको पर मनमानी का आरोप लगाया है।
जिलामुख्यालय में ग्रामीणों ने की नारेबाजी, कहीं यह बात
जिस पर तिलाड़ी के ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रदर्शन भी किया। इस संबंध में ग्रामीणो का कहना है कि उन्होंने खड़िया पट्टाधारक को शर्तों के आधार पर अनापत्ति दी थी। लेकिन पट्टाधारक द्वारा शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने इसकी शिकायत 26 अगस्त 2022 तथा 16 नवंबर को की थी। इसके बाद भी उनकी समस्या नहीं सुनी जा रही है। पट्टाधारक ने ग्रामीणों का रोजगार भी समाप्त कर दिया है। साथ ही किसानों के बच्चे बेरोजगार हो रहे हैं। अब पट्टाधारक उनका उत्पीड़िन कर रहा है। बगैर उन्हें विश्वास में लिए सीमांकन भी किया जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।
जिलाधिकारी से की यह मांग
नाराज ग्रामीणों ने अनापत्ति निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से अनापत्ति निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वह दो बार पहले भी मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।