बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बैजनाथ तिराहे के पास दो गांवों के निवासी लोगों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो पक्षों में हुई मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ग्राम बिनखोली निवासी ललित सिंह (18) पुत्र मदन मोहन सिंह और राकेश सिंह (40) पुत्र भूपाल सिंह कठायत बुधवार को बैजनाथ तिराहे के पास आए। तभ वहां मौजूद ग्राम गुमची निवासी कुछ लोगों से किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। उस समय सिविल ड्रेस में बाजार की ओर हो जा रहे पुलिस कर्मी गणेश राम पुत्र दीवान राम ने घटना स्थल पर पहुंचकर बीच बचाव किया। इसी दौरान पुलिस कर्मी गणेश के हाथ में भी चोट लग गई। वहीं दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।