June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज

 1,130 total views,  2 views today

यहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।वहीं पुलिस की ओर से आठ लोगों पर पहले ही शांतिभंग की कार्रवाई की जा चुकी है।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खबर उधम सिंह नगर से है पुलिस ने दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष की तहरीर पर छह लोगों पर केस दर्ज किया है। सोमवार देर शाम नगर मझरा प्रभु निवासी वीरेंद्र और इसी मोहल्ला निवासी जसवंत के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पथराव और पाटल चल गए।इसमें वीरेंद्र, राम, आकाश, छवि, सुमन और सरोज और दूसरे पक्ष से जसवंत, मोहित, अमित और मोनिका घायल हो गए थे। मामले में टिंकू ने बाजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया सोमवार शाम उसका भाई वीरेंद्र और आकाश घर जा रहे थे।रास्ते में जसवंत और उसके परिवार ने अभद्रता कर मारपीट की। मामले में वीरेंद्र, आकाश सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में इलाज कराया गया। वीरेंद्र का हल्द्वानी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पहले भी हो चुका है विवाद

एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया तहरीर के आधार पर जसवंत, मोहित, अमित, उर्मिला, मोनिका, अंजू के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 324, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई प्रकाश चंद को सौंपी गई है।वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस की ओर से आठ लोगों पर पहले ही शांतिभंग की कार्रवाई की जा चुकी है।