बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में दुर्गा महोत्सव के दौरान ठेली लगाकर चाट बेच रहे दीपक के ठेले पर दो युवकों ने तोड़फोड़ दी।
कार्रवाई की मांग-
इस संबंध में दीपक ने बताया कि मंगलवार की सुबह भिटालगांव और द्यांगण के दो युवक आए और उन्होंने उसका ठेला और सिलेंडर फेंक दिया। इसके अलावा ठेले का शीशा तोड़ दिया। जिस पर व्यक्ति ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।