बागेश्वर: थाना बैजनाथ पुलिस टीम ने 19 बोतल अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक  महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिनांक 12.12.2021 को थानाध्यक्ष बैजनाथ, श्री कैलाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित बैजनाथ पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्राअंतर्गत ‌ शांति व्यवस्था/वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दीपक बघरी पुत्र श्री गोपाल सिंह बघरी, निवासी- चलकाना थाना – कपकोट, जनपद बागेश्वर उम्र 21 वर्ष को पिंग्लो तिराहा डंगोली के पास से 19 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।   

अधिनियम पंजीकृत किया गया

जिसके आधार पर अभियुक्त दीपक बघरी  के विरुद्ध  थाना बैजनाथ में मु0 FIR No- 44/2021 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

शराब पीकर वाहन चलाने पर एक गिरफ्तार

     इसी क्रम में एक व्यक्ति खीम सिंह रावत पुत्र महेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम मन्यूडा थाना बैजनाथ द्दारा शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक का धारा 185 एम0 वी0 एक्ट में चालान कर वाहन संख्या: UK02TA.1501 को सीज कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम का विवरण

गिरफ्तार करने वालों में HCP चन्द्र प्रकाश बवाडी,
कानि0 सुरेन्द्र कुमार, कानि0 नरेन्द कुमार शामिल रहे ।