667 total views, 4 views today
धारचूला में दिनदहाड़े लुटेरों ने दुकान में घुसकर महिला व्यापारी पर चाकू से वारकर दिया और गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने जल्द ही दोषियों को पकड़ने की मांग की है कार्यवाही ना होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी है।
माथे पर मारा चाकू
जानकारी के मुताबिक रविवार पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास गब्र्यांग खेडृा मार्ग पर राजमती बिष्ट पत्नी राजेंद्र सिंह बिष्ट दुकान में थी। इस दौरान दो तीन अज्ञात युवक दुकान में घुस आए और उन्होंने शटर बंद कर दिया। जिसके बाद वह दुकान के गल्ले में रखी धनराशि लूटने लगे तो राजमती ने इसका विरोध किया। जिससे गुस्साए लुटेरों ने राजमती के साथ मारपीट की और उसके माथे पर चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद लुटेरे गल्ले में रखे 3500 रूपए लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस से शीघ्र ही लुटेरों को पकड़ने की मांग की है। अन्यथा बाजार बंद करने की चेतावनी दी गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज(10 अगस्त)…..कल प्रदेश की महिलाएं उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी…