3,133 total views, 2 views today
विदेश(ब्राजील) में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के थाना खानवेल में पंजीकृत मु0अ0सं0- 41/2021 धारा- 420/34 भादवि0 में वांछित अभियुक्त पूरन सिंह बिष्ट की दबिश/तलाश हेतु थाना खानवेल जिला दारदा नगर हवेली की पुलिस टीम दिनांक 27.11.2021 को कोतवाली बागेश्वर में आयी।
मण्डलसेरा से गिरफ्तार किया गया
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना खानवेल पुलिस टीम की सहायता करते हुए सुरागरसी-पतारसी व अथक प्रयासों के उपरान्त दिनांकः 28-11-2021 को दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्त पूरन सिंह बिष्ट पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम गोगिनापानी, फल्याटी थाना व जिला बागेश्वर उम्र 41 वर्ष को आर्मी कैन्टीन के पास, मण्डलसेरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड लिया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरण
व0उ0नि0 खुशवन्त सिंह कोतवाली बागेशवर, कानि0 भुवन सिंह कोतवाली बागेश्वर, उ0नि0 नीलेश काटेकर थाना खानवेल जिला दारदा नगर हवेली,
कानि0 मुकेश एस0 खाजोडिया थाना खानवेल जिला दारदा नगर हवेली, कानि0 सुरेश डी कडु थाना खानवेल जिला दारदा नगर हवेली शामिल रहे ।
More Stories
बागेश्वर: 22 मार्च से 30 मार्च नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, यह रहेंगे कार्यक्रम
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार