April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: कुली बेगार प्रथा के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

आज जनपद बागेश्वर के सृजन की 25वीं वर्षगाठ के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण न्यास उत्तराखंड जनपद बागेश्वर का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें विधायक बागेश्वर चन्दन रामदास, जिलाधिकारी विनीत कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, अल्मोड़ा प्रकाश चन्द्र जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया गया।

वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति बागेश्वर द्वारा सामाजिक क्षेत्र में बेहतर ढंग से किया जा रहा है कार्य-

इस अवसर पर जिलााधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति बागेश्वर द्वारा सामाजिक क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति द्वारा कोरोना काल में अपना पूर्ण येागदान देते हुए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है, जिसमें जागरूकता कार्यक्रम, सामाजिक दूरी, मॉस्क का वितरण कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभार्इ है। कुली बेगार प्रथा के सौ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।उन्होंने कहा जनपद बागेश्वर की 25वीं वर्षगाठ को बडे धूम-धाम से मनाये जाने हेतु वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति का ही सुझाव आया था, जिस पर जनपद को 25 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक नुमार्इशखेत मैदान में जनपद के विकास कार्यो से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही कर्इ खेल प्रतियोगितायें आयोजित किये गये है तथा कर्इ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेाजित किये जायेंगे।

उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर किया गया सम्मानित-

समिति द्वारा कूली बेगार आंदोलन की 100वीं वर्षगाठ पर स्मारिका का प्रकाशन किया गया है, जिसमें कूली बेगार आंदोलन का पूर्ण विवरण प्रकाशित किया गया है तथा इसमे कर्इ बुद्धिजीवियों के लेख प्रकाशित किये गये है, जो कि सभी के लिए प्रेरणादायक होंगे। इस अवसर पर समिति द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर पूर्व सदस्य उत्तराखंड लोक सेवा आयोग डॉ0 सुमेर चन्द्र रवी, बीडीएस नेगी, राधा बहन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, डॉ0 बसुधा पंत, जवाहर सिंह परिहार, बीआर धौनी, अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति रणजीत सिंह बोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलीप खेतवाल, नरेन्द्र खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, आदि मौजूद रहें।