4,929 total views, 2 views today
अल्मोड़ा नगर के कसारदेवी स्थित मटेला गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी को शराब के नशे में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद पत्नी के शव को जलाकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
पत्नी को पीट पीटकर मार डाला-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर से करीब दस किमी दूर कसारदेवी स्थित मटेला गांव में मंगलवार को पति कृष्ण ने अपनी पत्नी शोभा को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव में पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश की। वहीं मृतका के पिता को मौत कर पत्नी के जलकर मौत हो जाने की झूठी सूचना दी। मामले में संदेह होने पर लमगड़ा निवासी मृतका के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
पति को किया गिरफ्तार-
इस मामले में मृतका के पिता की ओर से आरोपी पति के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मिले कोरोना के नौ नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई पंद्रह
अल्मोड़ा: पुलिस ने एनआई एक्ट के 01 वांरटी को किया गिरफ्तार
अल्मोडा: 24 फरवरी को सालम क्रांति के अग्रदूत राम सिंह धौनी की धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती