बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य सुविधाओं और आधारभूत सरंचनाओं को और सुदृढ़ किए जाने को लेकर चालू वितीय वर्ष के लिए 15वें वित्त आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्ताव को लेकर बीते कल गुरुवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
दिए यह निर्देश
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव को 15वें वित्त आयोग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की दोनों विधानसभाओं में ऐसी सीएचसी व पीएचसी का चयन कर लिया जाए जहां एक-एक अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब बनाई जा सके। इन जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए जाए। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में अरोग्य मंदिर (नगर हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर) के लिए उपजिलाधिकारी एवं स्वास्थ विभाग को संयुक्त रूप से भूमि का चयन करने के निर्देश दिए।
उठाया यह मामला
इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों द्वारा सीएचसी और पीएचसी में बरसात में भवनों में सीलन आने का मामला उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने मानसून के सक्रिय होने तथा आपदा और स्वास्थ्य से जुड़े मसले को देखते सीडीओ को जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी में आधारभूत सुविधा और अस्थापना कार्यों के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने व रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि सभी सीएचसी व पीएचसी की वस्तुस्थिति का आकलन कर कार्य किए जा सके।
रहें मौजूद
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, गोविंद सिंह दानू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी, परियोजना निदेश शिल्पी पंत, डॉ प्रमोद जंगपांगी, ईओ हयात सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।