बागेश्वर: थाना कपकोट क्षेत्र में हुई 03 चोरियों का एस0ओ0जी0 टीम ने किया खुलासा, 03 नाबालिगों को हल्द्वानी से संरक्षण में लिया

बागेश्वर में दिनांकः- 15-12-2021 को वादी खिलाफ सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी- तोली, कपकोट द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी गई कि दिनांकः 14-12-2021 की रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी दुकान का ताला तोड़कर कुछ नगदी एवं सामान चोरी कर ली गई है और दिनांकः 15-12-2021 को वादी सुन्दर सिंह पुत्र त्रिलोक निवासी- बघर, कपकोट द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी गई कि दिनांकः 14-12-2021 की रात्री में कपकोट तोली मोटर मार्ग स्थान डना बैण्ड से मेरी मैक्स गाड़ी सं0- UK-04-TA-3001 चोरी हो गई है।

अभियोग पंजीकृत किया-

उक्त दोनों वादियों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर शीघ्र ही थाना कपकोट में मु0अ0सं0-107/21 धारा- 380/457 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0- 108/21 धारा- 379 भा0द0वी0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिनकी विवेचना उ0नि0 विवेक चंद्र व उ0नि0 वंदना चौहान के सुपुर्द की गई। साथ ही दिनांकः 18-12-2021 को वादी स्वरूप सिंह पुत्र श्री मलक सिंह निवासी- ग्राम- बघर थाना- कपकोट द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांकः 16-12-2021 को जब वह अपने नैनीहाल से आकर अपने दुकान पर गया तो दुकान का कुंडा टूटा हुआ था तथा दुकान से कुछ पैंसे व सामान चोरी हुआ था। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 109/21, धारा- 380/457 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा जिसकी विवेचना उ0नि0 राजीव उप्रेती चौकी प्रभारी शामा के सुपुर्द की गई।

गिरफ्तारी के दिए निर्देश-
           
उक्त मामलों मे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए चोरियों का शीघ्र खुलासा किये जाने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने हेतु थाना प्रभारी कपकोट एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट व एस0ओ0जी0 प्रभारी बागेश्वर द्वारा मामलों के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 टीमों द्वारा क्षेत्र में गहन सुरागरसी-पतारसी की गई तथा घटनास्थलों के आस-पास के सी0सी0टी0वी0 कैमरों आदि को चैक कर क्षेत्र में लगातार चोरी के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई ।
   
3 नाबालिगों को पकड़ा-

प्रकरण में टैक्निकल टीम द्वारा दी गई तकनीकी जानकारी/लीड के आधार पर एस0ओ0जी0 टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरान्त दिनांकः 19-12-2021 को प्रकाश में आये अभियुक्तों को रणवीर गार्डन हल्द्वानी से पुलिस संरक्षण में लिया गया। उक्त तीनों नाबालिगों से जानकारी किये जाने पर टीम ने उक्त नाबालिगों से चोरी किये गये वाहन मैक्स, गोल्ड सिगरेट, कम्बल, जैकेट, तानसेन, आदि बरामद किये गये। संरक्षण में लिये गये उक्त तीनों नाबालिगों को पुलिस टीम द्वारा आज दिनांकः 20-12-2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शीघ्र ही चोरियों का खुलासा करने एवं 03 नाबालिगों को संरक्षण में लेने वाली एसओजी/पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा।
             
बरामद माल का विवरण-

1- गोल्ड सिगरेट, कम्बल, जैकेट, तानसेन, वाहन मैक्स, टार्च व अन्य सामग्री तथा 5373/- रूपये नगद बरामद तथा तंजानिया का 10,000/- रुपये का नोट, 5-5 रुपये का नेपाल, भूटान का नोट।

गिरफ्तार करने वाली एस0ओ0जी0 टीम का विवरण-

1- उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला, प्रभारी एस0ओ0जी0, 2- आरक्षी राजेश भट्ट, 3- आरक्षी संतोष सिंह, 4- आरक्षी रमेश सिंह, 5- आरक्षी चा0 राजेन्द्र प्रसाद।

टैक्निकल टीम-

1- आरक्षी चन्दन कोहली, साईबर सैल/एस0ओ0जी0, 2- आरक्षी इमरान खान, साईबर सैल/एस0ओ0जी0।

थाना पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष श्री प्रताप नगरकोटी थाना कपकोट।
2- थानाध्यक्ष श्री मनवर सिंह थाना कांडा।
उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी रीमा।
3- आरक्षी वीरेंद्र गैड़ा।
4- आरक्षी त्रिभुवन मर्तोलिया।