दिनांक 23.12.2021 को वादी द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गयी थी, जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है।
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शीघ्र ही कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 125/2021, धारा- 365 भा0द0वि0 के अन्तर्गत नाबालिगा की गुमशुदगी पंजीकृत की गई। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्रीमती सुरभि राणा के सुपुर्द की गई।
सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर/कपकोट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश सिंह ढकरियाल, कोतवाली बागेश्वर द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा टीम द्वारा शीघ्र ही नाबालिगा की तलाश प्रारम्भ करते हुए विभिन्न स्थानों पर बालिका की खोजबीन की गई। पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के उपरान्त महज कुछ ही घंटों में नाबालिगा को नीलेश्वर मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम का विवरण
निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह रावत, प्रभारी यातायात बागेश्वर/सर्विलांस, उ0नि0 सुरभि राणा,
आरक्षी सुनील बहुगुणा, आरक्षी विजयपाल सिंह,
आरक्षी मनोज देवड़ी शामिल रहे ।