बागेश्वर: यहां बैंक की सीढ़ियों से टकराया वाहन, चालक घायल

बागेश्वर: इन दिनों जिले में रात को वाहनों की चेकिंग नहीं के बराबर हो रही है। पुलिस चुनाव ड्यूटी में क्या गई की नशे में वाहन चलाने वालों की पौ बारह हो रही है। दो दिन पहले थाने के पीछे खड़े वाहनों को नशे में धुत चालक ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

ओवरसीज बैंक की सीढ़ियों से टकराया वाहन

गुरुवार की रात तहसील मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर ओवरसीज बैंक के सीढ़ियों से टकरा गई। इससे सीढ़ी तो क्षतिग्रस्त हुई साथ ही कार चालक भी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

रात में  गश्त तेज करने की मांग

ग़नीमत रही कि यह हादसा देर रात हुआ। शाम के समय इस मार्ग पर सबसे अधिक लोगों की आवाजाही रहती है। लोगों ने पुलिस से रात में भी गश्त तेज करने की मांग की है।