बागेश्वर: राजस्व पुलिस क्षेत्र लाहुर घाटी में गत दिनों हुई बैट्री चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने नौ सोलर बैट्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस को यह सफलता मिली है। तीनों को बहुली पुल के पास से गिरफ्तार किया है। अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
जानें पूरा मामला
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि 13 जून को राजस्व क्षेत्र के खुमटिया के ग्राम प्रधान केशर राम ने कोतवाली पुलिस में एक तहरीर सौंपी थी। जिसमें उन्होंने नैकाना खुमटिया, कालरौ बैगांव, हड़बाड़, छौना में 13 सोलर की बैट्री चोरी होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र का मौका मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया । कोतवाली पुलिस व एसओजी बागेश्वर की टीम द्वारा लगातार सुरागरसी- पतारसी करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी खंगाले। इसकी मदद से चोरी की बैट्री बैचने के लिए ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नौ बैट्रियों के बहुली पुल के पास से गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में अकबर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन निवासी आरा मशीन के पास, भवानीगंज, रामनगर रैंज नैनीताल,फरमान खान पुत्र उस्मान अली निवासी काकड़खेड़ा सुल्तानपुर थाना दिलारी मुरादाबाद उप्र, सलमान पुत्र दिलशाद निवासी उपरोक्त को मय पिकअप संख्या यूके-04-सीए- ए-0571 से नौ बैट्रियों के साथ बहुली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।