अल्मोड़ा स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग की ओर से खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का चल रहा आयोजन जारी है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंडों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है।
इन खेलों का हुआ आयोजन-
आज मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी और केसी तिवारी ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आज तीसरा दिन है। आज यहां दौड़, ऊंची कूंद, लंबी कूद, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया।
विजेता और उपविजेता टीमों को किया गया सम्मानित-
जिसमें अंडर-14 बालक वर्ग की कबड्डी में भिकियासैंण, चौखुटिया एवं द्वाराहाट क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। वही अंडर-17 और 21 आयु वर्ग में हवालबाग की टीम ने अपना कब्जा जमाया। जिसके बाद विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
यह लोग रहे मौजूद-
इस मौके पर यहां सुनील बिष्ट, पंकज टम्टा, नवीन वर्मा, डॉ. हेम चंद्र तिवारी रितु पांडे, चंदन मेहता, किशन सिंह, हीरा कनवाल, हरेंद्र बिष्ट समेत कई मौजूद रहे।