804 total views, 4 views today
टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में छह लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
बड़ा हादसा होने से टला
जानकारी के मुताबिक बस (संख्या यूके 014 पीए 0548) ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही थी। इसी बीच रामोलगांव के पास बस सड़क पर पलट गई। बस में 22 लोग सवार थे। गनीमत रही की बस खाई की ओर नहीं पलटी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए। जिसमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में आराध्या (7) पुत्री अरविंद निवासी मंजरवाल गांव, मिथिलेश(45) पत्नी विनोद कुमार निवासी छाम कंडिसौड़ की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायल लाल बहादुर(33) पुत्र टिकनारायण ठाकुर झारखंड वर्तमान निवासी आईटीबीपी मातली उत्तरकाशी,भक्त बहादुर, कविता, हेमराज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद