March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, छह यात्री घायल

 804 total views,  4 views today

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में छह लोगों के घायल होने की सूचना है‌। जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

बड़ा हादसा होने से टला

जानकारी के मुताबिक बस (संख्या यूके 014 पीए 0548) ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही थी। इसी बीच रामोलगांव के पास बस सड़क पर पलट गई। बस में 22 लोग सवार थे। गनीमत रही की बस खाई की ओर नहीं पलटी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए। जिसमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में आराध्या (7) पुत्री अरविंद निवासी मंजरवाल गांव, मिथिलेश(45) पत्नी विनोद कुमार निवासी छाम कंडिसौड़ की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायल लाल बहादुर(33) पुत्र टिकनारायण ठाकुर झारखंड वर्तमान निवासी आईटीबीपी मातली उत्तरकाशी,भक्त बहादुर, कविता, हेमराज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।