बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में कुंवारी गांव के एक बीमार पूर्व सैनिक की सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई।
बुजुर्ग की मौत
मिली जानकारी के अनुसार कुंवारी गांव निवासी 75 वर्षीय पूर्व सैनिक हयात राम पुत्र अमर राम बीमार थे। पहाड़ी से मलबा आने के कारण गांव की सड़क बंद थी। परिजन सोमवार सुबह रोगी को चमोली जिले के देवाल तक 15 किमी पैदल डोली लेकर पहुंचे। इसके बाद निजी वाहन से 75 किलोमीटर दूर बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बुजुर्ग को सांस की समस्या हो रही थी। जिला अस्पताल पहुंचने पर रोगी को गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने लगाएं आरोप
वहीं इस पर परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने 108 एंबुलेंस पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहां कि एंबुलेंस देरी से आई।