March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन बागेश्वर एवं थाना बैजनाथ में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपवा के बैनर तले पुलिस लाइन बागेश्वर एवं थाना बैजनाथ में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के मध्य विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।अजय कुमार आर्या, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बागेश्वर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। 

महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग-

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को 75वें स्वंतत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। इसके बाद पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसेः- देश भक्ति गाने/कविता, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य, ड्रॉइंग, 50-100 मीटर दौड़, महिला कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में बच्चों व महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। जिसमें विभिन्न  प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। जिसमें पुरूस्कार विजेता बच्चों की 100 मीटर दौड़ में नैतिक- प्रथम स्थान, समर्थ- द्वितीय स्थान, आरूष- तृतीय स्थान में रहे। वही 50 मीटर दौड़ में अयांशः- प्रथम स्थान, श्रेष्ठ- द्वितीय स्थान, कु0 हर्षिता ऐठानी- तृतीय स्थान में रहे। महिला कुर्सी दौड़ में कु0 चन्द्रा ऐठानी- प्रथम स्थान, अरूणा- द्वितीय स्थान में रही। वही कविता/गाने में अर्जुन श्रीवास्तव- प्रथम स्थान, आरूष- द्वितीय स्थान, समर्थ टम्टा- तृतीय स्थान मूल रहे। ड्रॉइंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ-  प्रथम स्थान, नैतीक- द्वितीय स्थान, अयांश, आरूष- तृतीय स्थान में रहे। नृत्य में गीता रावत- प्रथम स्थान व भाषण में कु0 चन्द्रा ऐठानी- प्रथम स्थान में रही। कार्यक्रम में सुश्री हर्षवर्धनी सुमन प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक महोदया भी उपस्थित रहीं।