December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सोमेश्वर : पुलिस ने 37 पव्वे अवैध शराब की बरामद

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

37 पव्वे गुलाब देशी बरामद की गयी

इसी क्रम में दिनांक 15..08.2021 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर एचसीपी उमेश चन्द्र लोहनी द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम भाकुना बिनसर नदी के पास  में प्रकाश सिंह भाकुनी पुत्र चन्द्र सिंह निवासी भकुना पो0 भैसोड़ी ताकुला जिला अल्मोड़ा के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 37 पव्वे गुलाब देशी मसालेदार कीमत 2775 रु  बरामद की गई ।

आवश्यक कार्यवाही की गयी

थाना सोमेश्वर में एफआईआर न० 20/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

error: Content is protected !!