बागेश्वर: यूजर चार्ज के खिलाफ युकां व व्यापारी लामबंद, 4 जनवरी को बाजार बंद का ऐलान


उल्का मंदिर में रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने पालिका पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। नगर पालिका द्वारा लगाए जा रहे यूजर चार्ज के खिलाफ युकां व व्यापारी लामबंद हो गए हैं।

4 जनवरी को बाज़ार बंद-

जिसमें युकां की मांग पर व्यापारियों ने चार जनवरी मंगलवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला मंत्री अनिल कार्की ने बताया कि युकां नेताओं ने जिलाध्यक्ष बबलू नेगी पत्र लिखकर चार जनवरी को बाजार बंद में सहयोग के लिए अपील की थी। जिलाध्यक्ष के निर्देश के बाद नगर व्यापार मंडल के साथ बैठक की गई। बैठक में तय किया गया कि चार जनवरी को सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। नगर अध्यक्ष हरीश सोनी ने बताया कि नगर पालिका ने उन्हें आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह के भीतर यूजर चार्ज पर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन आज तक इस पर निर्णय नहीं अया गया है।

जारी रहेगा आंदोलन-

जिसमें तय किया गया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती पालिका के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। व्यापारी पहले से ही परेशान है उन्हें और परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

यह लोग रहें मौजूद-

इस बैठक की अध्यक्षता उमेश साह ने की। इस मौके पर भूपेंद्र जोशी, महिपाल भरड़ा, मनीष जखवाल, मनीष पांडे, देवेंद्र अधिकारी, किशन सोनी आदि मौजूद थे।