September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 558 विद्यार्थियों ने ही दी पीएचडी प्रवेश की परीक्षा

विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ केंद्रों में आयोजित हुई। अल्मोड़ा केंद्र में कुल 752 विद्यार्थियों में से 558 विद्यार्थी उपस्थित एवं 194 अनुपस्थित रहे। वहीं पिथौरागढ़ केंद्र में 187 विद्यार्थी में से 145 उपस्थित रहे एवं 42 अनुपस्थित रहे।  इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कुल 939 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें कुल 703 विद्यार्थी उपस्थित एवं 236 अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक प्रो जोशी ने बताया कि सभी केंद्रों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई।

पा सकते हैं रिफंड

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में  जिन अभ्यर्थियों ने 2085 रुपया परीक्षा शुल्क जमा किया है वो 500 रुपया रिफंड  के लिए  entranceexamssju@gmail. com पर अपना नाम, पिता का नाम, पीएचडी प्रवेश परीक्षा का अनुक्रमांक, बैंक का नाम, बैंक खाते संख्या एवं ifsc कोड के साथ शीघ्र प्रेषित करें। ताकि उन्हें 500 रुपया रिफंड किया जा सके। 

error: Content is protected !!