बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो और पाकिस्तान के अमेरिकी एफ16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान को वर्तमान को भारतीय वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन रैंक पर प्रमोशन मिला है।
जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान-
बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी का पाकिस्तान ने अपने 10 लड़ाकू विमान भारत की सीमा पर भेज दिए थे। इन्हें मार भगाने भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने उड़ान भरी। इनमें से एक अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान को मार गिराया था। लेकिन उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और इजेक्ट करने के बाद वह पीओके में जा पहुंचे थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बाद में भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल भारत को वापस सौंप दिया था।